
मनासा। एक ऐसी घटना जिसने पूरे गांव में हडक़ंप मचा दिया। मनासा से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव धामनिया (परदा) में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला रोज़ की तरह अपने पशुओं के लिए चारा काट रही थी… लेकिन तभी उसकी नज़र पड़ी एक विशालकाय अजगर पर, जो चुपचाप खेत की मेड़ पर छुपा बैठा था।
महिला की चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े। गांव वालों ने तुरंत इस खतरनाक स्थिति की सूचना ग्राम सरपंच को दी। सरपंच ने बिना देरी किए इस तरह की घटनाओं के विशेषज्ञ बालागंज निवासी सर्पमित्र प्रकाश बंजारा को बुलाया। सर्पमित्र प्रकाश मौके पर पहुंचे और बेहद सावधानी से अजगर को रेस्क्यू किया। ये रेस्क्यू ऑपरेशन करीब आधे घंटे तक चला। प्रकाश बंजारा ने अपने अनुभव और हिम्मत से गांव वालों को भी बड़ी राहत दी।बताया जा रहा है कि यह अजगर करीब 10 फीट लंबा था और पूरी तरह से स्वस्थ था। रेस्क्यू के बाद अजगर को वन विभाग अधिकारी मि_ू सिंह चन्द्रावत और प्रेम सिंह की देखरेख में सौंप दिया गया है। वन विभाग अब इस अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोडऩे की तैयारी कर रहा है। गांव वालों का कहना है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में ऐसे बड़े सांप देखे गए हैं, लेकिन इस तरह खेत की मेड़ पर खुलेआम अजगर का दिखना एक गंभीर चेतावनी है।
