खेत की मेड़ पर दिखा विशाल अजगर, महिला की जान पर बना खतरा

मनासा। एक ऐसी घटना जिसने पूरे गांव में हडक़ंप मचा दिया। मनासा से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव धामनिया (परदा) में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला रोज़ की तरह अपने पशुओं के लिए चारा काट रही थी… लेकिन तभी उसकी नज़र पड़ी एक विशालकाय अजगर पर, जो चुपचाप खेत की मेड़ पर छुपा बैठा था।

महिला की चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े। गांव वालों ने तुरंत इस खतरनाक स्थिति की सूचना ग्राम सरपंच को दी। सरपंच ने बिना देरी किए इस तरह की घटनाओं के विशेषज्ञ बालागंज निवासी सर्पमित्र प्रकाश बंजारा को बुलाया। सर्पमित्र प्रकाश मौके पर पहुंचे और बेहद सावधानी से अजगर को रेस्क्यू किया। ये रेस्क्यू ऑपरेशन करीब आधे घंटे तक चला। प्रकाश बंजारा ने अपने अनुभव और हिम्मत से गांव वालों को भी बड़ी राहत दी।बताया जा रहा है कि यह अजगर करीब 10 फीट लंबा था और पूरी तरह से स्वस्थ था। रेस्क्यू के बाद अजगर को वन विभाग अधिकारी मि_ू सिंह चन्द्रावत और प्रेम सिंह की देखरेख में सौंप दिया गया है। वन विभाग अब इस अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोडऩे की तैयारी कर रहा है। गांव वालों का कहना है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में ऐसे बड़े सांप देखे गए हैं, लेकिन इस तरह खेत की मेड़ पर खुलेआम अजगर का दिखना एक गंभीर चेतावनी है।

Next Post

महिलाएं पीती हैं शराब, टिप्पणी पर पूर्व पार्षद के खिलाफ एफआईआर

Wed Aug 27 , 2025
जबलपुर। मप्र में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इस बयान पर सियासी पारा चढ़ गया है। जिसमें पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी भी फंस गए, उन्होंने भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक […]

You May Like