
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान आज ढाबा रोड़ स्थित उज्जैन की सुप्रसिद्ध श्री सांवरिया कचौरी भंडार पर कारकेड रुकवाकर कचौरी खाई और संबंधित व्यापारी से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप प्रदेश के सभी नागरिक लोकल उत्पादों को प्राथमिकता देकर प्रोत्साहन दे जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी।
