इंदौर: कनाड़िया थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर दिया. घटना संचार नगर एक्सटेंशन इलाके की है, जहां अज्ञात आरोपी घर का ताला तोड़कर भीतर घुसा और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवरात चुरा ले गया. चोरी गए सामान में सोने की दो चेन, तीन अंगूठियां, दो नेकलेस सेट, दो कड़े, पांच जोड़ी टॉप्स, डायमंड लॉकेट, एक पेंडेंट सेट, एक लेडीज ब्रेसलेट सहित चांदी की पायल, कड़ा, बिछुड़ी और अंगूठियां शामिल हैं.
मामले में 28 वर्षीय पीड़ित प्रशांत परमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को जांच में लेकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
