पहले तीन मैचों में रियान पराग होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान

पहले तीन मैचों में रियान पराग होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान

जयपुर 20 मार्च (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रियान पराग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पहले तीन मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया हैं।

आरआर ने बताया कि रियान पराग 23 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में टीम की अगुवाई करेंगे। इसके बाद वह 26 मार्च को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाले घरेलू मैच में कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम का एक अहम हिस्सा हैं लेकिन पूरी तरह फिट होने तक वह केवल बल्लेबाजी करेंगे। विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण की अनुमति मिलने के बाद फिर से कप्तानी की बागडोर संभालेंगे। फरवरी में इंग्लैंड के साथ खेले गये पांचवें टी-20 में मैच में बल्लेबाजी के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद लगने से संजू सैमसन की उंगली में चोटिल हो गई थी।

राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया मंच एक्स एक पोस्ट में सैमसन अपनी टीम के साथियों को वीडियो के जरिए कहा, “अभी मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं पहले तीन मैचों के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हूं। हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है। पिछले कुछ वर्षो में हमारी टीम के कई खिलाड़ियों ने टीम के वातावरण को समझते हुए, अपने खेल को आगे बढ़ाया है। हालांकि अगले तीन मैचों के लिए रियान हमारी टीम की अगुवाई करेंगे। वह इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से निपुण हैं। साथ ही मुझे उम्मीद है कि टीम का हर एक सदस्य उनका समर्थन करेगा।”

Next Post

जर्मनी ने गाजा के सहायता काफिले के लिए 32 ट्रक भेजे

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अम्मान, 20 मार्च (वार्ता) जर्मनी ने बुधवार को जॉर्डन हाशमी चैरिटी ऑर्गनाइजेशन (जेएचसीओ) के गाजा में सहायता पहुंचाने वाले काफिले में शामिल होने के लिए अपने 32 ट्रक यहां भेजे। जेएचसीओ के महासचिव हुसैन शिबली ने जर्मनी […]

You May Like