डीजल चुराते रंगे हाथों पकड़ाया सुपरवाईजर 

जबलपुर। रिंग रोड बनाने वाली कंपनी का सुपरवाईजर 40 लीटर डीजल चुराते रंगे हाथों पकड़ा गया। कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने के बाद बरेला पुलिस के सुपुर्द कर दिया जहां उसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

पुलिस ने बताया कि आनंद अग्रवाल 42 वर्ष निवासी तिलहरी शुभम रेसीडेंसी गोराबजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जांदू कंस्ट्रेक्शन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, कम्पनी द्वारा रिंग रोड़ पर कार्य किया जा रहा है। कम्पनी का डीजल सुपरवाईजर प्रदुम्न गुप्ता का कार्य मानेगांव से बरेला तक गाड़ियों में साईड पर डीजल पहुॅचाने का था। सूचना मिली कि कम्पनी का डीजल सुपरवाईजर प्रदुम्न गुप्ता 40 लीटर डीजल की केन में डीजल टेंकर से निकाल कर कम्पनी के डीजल की चोरी कर रहा है तो वह एवं कम्पनी के सीनियर अनिल जांगड़ा तुरंत पहुंचे। प्रदुम्न गुप्ता को रंगे हाथ डीजल चोरी करते हुये पकड़ा जो 40 लीटर के केन में चोरी का डीजल रखे था।

Next Post

पुलिस के खौफ से गुंडे भय्यू सुरीले के बदले सुर

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस से बचने के लिए भागते हुए टूटा पैर नव भारत न्यूज इंदौर. शहर में गुंडों में खौफ पैदा करने के लिए पुलिस लगातार उन पर सख्त कार्रवाई कर रही है. खजराना थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश […]

You May Like

मनोरंजन