जबलपुर। रिंग रोड बनाने वाली कंपनी का सुपरवाईजर 40 लीटर डीजल चुराते रंगे हाथों पकड़ा गया। कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने के बाद बरेला पुलिस के सुपुर्द कर दिया जहां उसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने बताया कि आनंद अग्रवाल 42 वर्ष निवासी तिलहरी शुभम रेसीडेंसी गोराबजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जांदू कंस्ट्रेक्शन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, कम्पनी द्वारा रिंग रोड़ पर कार्य किया जा रहा है। कम्पनी का डीजल सुपरवाईजर प्रदुम्न गुप्ता का कार्य मानेगांव से बरेला तक गाड़ियों में साईड पर डीजल पहुॅचाने का था। सूचना मिली कि कम्पनी का डीजल सुपरवाईजर प्रदुम्न गुप्ता 40 लीटर डीजल की केन में डीजल टेंकर से निकाल कर कम्पनी के डीजल की चोरी कर रहा है तो वह एवं कम्पनी के सीनियर अनिल जांगड़ा तुरंत पहुंचे। प्रदुम्न गुप्ता को रंगे हाथ डीजल चोरी करते हुये पकड़ा जो 40 लीटर के केन में चोरी का डीजल रखे था।