
जबलपुर। मझौली ब्रिज के पास एनएच 30 रोड पर तीन लुटेरों ने झपट्टा मार कर दो दोस्तों का मोबाइल लूट लिया। सिहोरा पुलिस ने बताया कि सतेन्द्र गोटिया 40 वर्ष निवासी इमरिया पिपरिया अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ड्रायवरी करता है। दोस्त धीरज गौतम के साथ उसकी मोटर सायकल से कटनी जाने के लिये दोनों चले थे। रात लगभग 9-30 बजे मझौली ब्रिज के पास एनएच 30 रोड पर पीछे से मोटर सायकल में तीन लडके जिनकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष आये और हम दोनों के मोबाइल फोन, पेंट की पाकिट से झपट्टा मारकर छुड़ाकर ब्रिज के नीेचे तरफ तीनों मोटर सायकल से भाग गये।
