हाईवे पर दो दोस्तों के साथ लूट

जबलपुर। मझौली ब्रिज के पास एनएच 30 रोड पर तीन लुटेरों ने झपट्टा मार कर दो दोस्तों का मोबाइल लूट लिया। सिहोरा पुलिस ने बताया कि सतेन्द्र गोटिया 40 वर्ष निवासी इमरिया पिपरिया अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ड्रायवरी करता है। दोस्त धीरज गौतम के साथ उसकी मोटर सायकल से कटनी जाने के लिये दोनों चले थे। रात लगभग 9-30 बजे मझौली ब्रिज के पास एनएच 30 रोड पर पीछे से मोटर सायकल में तीन लडके जिनकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष आये और हम दोनों के मोबाइल फोन, पेंट की पाकिट से झपट्टा मारकर छुड़ाकर ब्रिज के नीेचे तरफ तीनों मोटर सायकल से भाग गये।

Next Post

राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि को प्रवेश द्वार पर रोका, हंगामा

Mon Aug 25 , 2025
धक्का-मुक्की में टूटा चश्मा, समर्थकों ने जताया उग्र विरोध   जबलपुर। रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में आयोजित 3 संभागों की बैठक के पूर्व उस वक्त हंगामा हो गया जब राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि को कार्यालय के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मी द्वारा रोक […]

You May Like