मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने अभिनेता करनवीर शर्मा को उनके आने वाले शो ‘ट्रायल सीज़न 2’ के लिए शुभकामनायें दी हैं।
सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी ने लिखा, “बधाई करणवीर, ये चैप्टर और भी बड़ा और ब्राइटर हो! पूरी टीम को मेरी तरफ़ से ऑल द बेस्ट।”
टीवी और फिल्मों में दमदार परफ़ॉर्मेंस देने वाले करनवीर शर्मा अब ट्रायल के सीज़न 2 में वापसी करने जा रहे हैं। करनवीर ने पहले सीज़न में अपनी इंटेंस स्टोरीटेलिंग और शानदार एक्टिंग से इस लीगल ड्रामा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।नया सीज़न और भी ज्यादा ट्विस्ट, कोर्टरूम ड्रामा और पावरफुल परफ़ॉर्मेंस लेकर आने वाला है।
उमेश बिष्ट के निर्देशन और बनिजय एशिया के निर्माण में बना यह शो 19 सितम्बर 2025 से जियो हॉटस्टार पर विशेष तौर पर स्ट्रीम होगा।काजोल के साथ इस सीरीज़ में कलाकारों की एक मज़बूत टीम भी नज़र आने वाली है जिसमें जिशु सेनगुप्ता, सोनाली कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, अली खान, कुब्रा सैत, गौरव पांडे और करणवीर शर्मा शामिल हैं।
