इंदौर: कनाडिया थाने में शनिवार को एक भयावह घटना सामने आई। पुलिस आरक्षक संतोष चौहान पुत्र सहदेव चौहान, निवासी विजय नगर, ने थाने के भीतर ही जहरीला पदार्थ पी लिया। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
संतोष की पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना कारण एमआईजी थाने से कनाडिया थाने में ट्रांसफर किए जाने के बाद काफी मानसिक तनाव था, जिससे वह इस कदम तक पहुँच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
