इंदौर: नियमों की धज्जियां उड़ाते स्कूल बस पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई. तेजाजी नगर चौराहे पर एक स्कूल बस को पुलिस ने रोका जिसमें 70 से अधिक बच्चे बैठै थे, ड्राइवर व हेल्पर ने सारी हदें तोड़ते हुए कैबिन में ही दस बच्चों को बैठा रखा था. यातायात विभाग ने उक्त बस पर कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर 11 हजार का जुर्माना लगाया.
तेजाजी नगर चौराहा पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे सूबेदार अमित कुमार यादव ने जब एक स्कूल बस को रोका तो उसमें क्षमता से कहीं अधिक 70 बच्चे बैठे पाए, हैरान करने वाली बात यह रही कि 10 बच्चे ड्राइवर के कैबिन में ठूंसे हुए थे, जबकि बस की अधिकृत क्षमता सिर्फ 50 यात्रियों की है. यातायात पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पहले उन्हें उनके स्कूल छोड़ा, इसके बाद बस को जब्त कर थाना तेजाजी नगर में खड़ा करवा लिया. इसके बाद पुलिस ने बस संचालकों को सूचित कर 11 हजार का जुर्माना भी लगाया.
