केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह
जबलपुर: जबलपुर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना शीघ्र होना चाहिए,क्योंकि जबलपुर मध्य भारत एवं पूर्वी मध्य प्रदेश का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है तथा भारत का केंद्र बिंदु भी है। जहां से चारों दिशाओं में औद्योगिक एवं व्यापारिक उत्पादों का संग्रहण एवं परिवहन सुगम तरीके से हो सकता है। एक जानकारी में फेडरेशन आफ मध्य प्रदेश चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष एवं जबलपुर संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में एमएमएलपी यानी मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया था। जिसे नेशनल हाईवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा निर्मित किया जाना था, लेकिन दुर्भाग्यवश भारत में उक्त पार्क के लिए चयनित 35 शहरों में जबलपुर का कहीं भी जिक्र नहीं है।
इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जबलपुर कार्यालय ने कुछ माह पूर्व उक्त प्रोजेक्ट को लेकर एक प्रस्तुतिकरण दिया था जिसके तहत ग्राम खैरी शहपुरा जबलपुर में रिंग रोड से लगी हुई भूमि पर एमएमएलपी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था। इस आशय के प्रस्ताव से जबलपुर के उद्योग व्यापार जगत में उत्साह का संचार हुआ। जबलपुर संघर्ष समिति के मनु शरत तिवारी, हिमांशु राय, सुनील श्रीवास्तव, इंद्र कुमार खन्ना, प्रीति चौधरी, मुनींद्र मिश्रा, अनुराग जैन आदि ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की है कि वे आगामी 23 अगस्त को अपने नगरागमन के अवसर पर जबलपुर में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क को घोषित कर जनभावनाओं का सम्मान करें।
