प्लॉट आवंटन के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत

जावर। जलाशय निर्माण के समय विस्थापित हुए परिवारों को पुर्नवास के लिए भूखण्ड आवंटन प्रक्रिया के दौरान जिले के आष्टा क्षेत्र के ग्राम केशोपुर में दो पक्ष आपस में भिड गए. यहां लोगों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना जावर में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों ही पक्षों के चार-चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

गौरतलब है कि जिले के आष्टा क्षेत्र के ग्राम केशोपुर में कन्याखेडी जलाशय निर्माण के दौरान कई ग्रामीणों की जमीनें डूब प्रभावित क्षेत्र में आ गईं. इन विस्थापित परिवारों को पुर्नवास के लिए राजस्व विभाग द्वारा प्लाट आवंटन की प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था, लेकिन ग्रामीणों की आपस में सहमति नहीं बनी और ग्रामीण राजस्व अधिकारियों और पुलिस के सामने ही आपस में लडऩे लगे. देखते ही देखते झगड़ा और भी ज्यादा बढ़ गया, यहां पर लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे. जिससे अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई. आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. आगामी दिनों में लाटरी सिस्टम से प्लाट आवंटित किए जाएंगे.

 

Next Post

पासी समाज 31 को करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

Fri Aug 22 , 2025
इटारसी। नर्मदापुरम पासी समाज संगठन ने समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का निर्णय लिया है। संगठन की बैठक में तय हुआ कि शिक्षा, खेल, कला, साहित्य और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को 31 अगस्त को मालाखेड़ी स्थित जिझौतिया भवन में […]

You May Like