लखनऊ, (वार्ता) जीएमआर स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली यूपी योद्धाज़ ने आगामी प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 के लिए लखनऊ में अपनी नई जर्सी पेश की।
टीम ने सुमित सांगवान को कप्तान और आशु सिंह को उप-कप्तान नियुक्त किया है, जो दोनों सीज़न 7 से इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े हुए हैं। जीएमआर स्पोर्ट्स के सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने कहा, “ हमारी सोच हमेशा टीम में निरंतरता और सकारात्मक माहौल बनाए रखने की रही है। हम युवा प्रतिभाओं को अवसर देने और दीर्घकालिक दृष्टि से टीम बनाने में विश्वास करते हैं। जैसे ही यू.पी. योद्धाज़ नए सीज़न में कदम रख रहे हैं, हम इसी सकारात्मक सोच और अपनी अटूट प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते रहेंगे।”
मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा,“हमने एक ऐसी टीम बनाई है जो अनुभव और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच संतुलन स्थापित करती है। हमारा ध्यान युवा खिलाड़ियों को आत्मविश्वास के साथ स्वतंत्रता से खेलने का मौका देने पर रहा है, वहीं वरिष्ठ खिलाड़ी उन्हें मार्गदर्शन और स्थिरता प्रदान करेंगे। हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं और मज़बूत प्रदर्शन के लिए आश्वस्त हैं।”
नवनियुक्त कप्तान और स्टार डिफेंडर सुमित सांगवान ने कहा, “सीज़न 12 में यू.पी. योद्धाज़ का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। टीम ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे मैं मैट पर मज़बूत प्रदर्शन देकर लौटाना चाहता हूँ। हमारी टीम एकजुट है और प्रशंसकों के समर्थन के साथ हम इस सीज़न को यादगार बनाने के लिए दृढ़संकल्प हैं।”
इस सीज़न में योद्धाज़ ने अपने 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिससे टीम का कोर मज़बूत बना हुआ है, वहीं नीलामी से कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जोड़कर टीम को और भी सशक्त बनाया गया है। आशु सिंह उप-कप्तान के रूप में सुमित के साथ मिलकर मैट पर टीम की रीढ़ को मज़बूत करेंगे।
यू.पी. योद्धाज़ 30 अगस्त (शनिवार) को राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम में तेलुगू टाइटन्स के खिलाफ अपना सीज़न ओपनर खेलेंगे।
