ब्रिस्बेन, 21 अगस्त (वार्ता) वर्षा प्रभावित इकलौते टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की जॉर्जिया प्रेस्टविज (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे गुरुवार को इंडिया ए की टीम पहले दिन लड़खड़ा गई।
आज यहां एलन बॉर्डर मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए को लगातार बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा और न्यूनतम 100 ओवरों में से केवल 23.2 ओवर का ही खेल हो पाया।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने मौसम का पूरा फायदा उठाया। प्रेस्टविज ने नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ही ओवर में दोहरी सफलता दिलाई। उन्होंने दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर सलामी बल्लेबाज नंदिनी कश्यप (शून्य) और अगली ही गेंद पर धारा गुज्जर (शून्य) को आउट कर पवेलियन भेज दिया।
इंडिया ए का तीसरा विकेट 10वें ओवर में तेजल हसबनिस (नौ) के रूप में गिरा। उन्हें सियाना जिंजर ने मिल्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अगले ही ओवर में प्रेस्टविज ने स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की झोली में चौथा विकेट डाल दिया। शेफाली ने 38 गेंदों में 35 रन की पारी में आठ चौके लगाए। इस समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 44 रन था। ऐसे संकट के समय तनुुश्री सरकार ने राघवी बिष्ट के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 19वें ओवर में मेटलन ब्राउन ने तनुश्री सरकार (13) को अपना शिकार बना लिया।
पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय इंडिया ए ने पांच विकेट पर 93 रन बना लिये थे और राघवी बिष्ट (नाबाद 26) और कप्तान राधा यादव (नाबाद आठ) क्रीज पर मौजूद थी।
ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से जॉर्जिया प्रेस्टविज ने सात ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये। सियाना जिंजर और मैटलन ब्राउन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

