घर-घर में खिलाड़ी तैयार करना है सरकार का मकसद :आर्या

अल्मोड़ा/नैनीताल, 04 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को अल्मोड़ा के रानीखेत और सोमेश्वर विधानसभा में एक मिनी स्टेडियम और दो सड़कों के निर्माण का शुभारंभ किया। इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि वह इतनी खेल सुविधाएं जुटाना चाहती हैं जिससे प्रदेश भर में घर-घर में खिलाड़ी तैयार हो सकें।
सबसे पहले कैबिनेट मंत्री ने सिलोर महादेव की भूमि पर प्रस्तावित मिनी स्टेडियम को लेकर लोगों से संवाद करते हुए कहा कि मिनी स्टेडियम बनने के बाद सिलोर महादेव की भूमि से घर-घर से खिलाड़ी निकलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के भविष्य को स्वर्णिम बनाने की सभी तैयारी पहले से ही कर दी है। पहले पर्वतीय क्षेत्रों में आम लोगों की तरफ से सड़क, स्कूल और अस्पताल बनाने की मांग की जाती थी लेकिन अब जगह-जगह स्टेडियम बनाने की मांग की जा रही है। खेलों के प्रति ऐसी रुचि देवभूमि को खेल भूमि बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
इसके पश्चात् उन्होंने सोमेश्वर के विकास खण्ड ताड़ीखेत में द्वारसों से काकडीघाट मोटर मार्ग (अल्मिया काण्डे से देहोली प्रभाग) तथा काकड़ीघाट से शीतलाखेत मोटर मार्ग (सुनियाकोट मटीला प्रभाग) में पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण के कार्य का शुभारम्भ किया।

Next Post

राष्ट्रीय खेल: चंपावत में अधिकारियों के अवकाश पर लगी रोक

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंपावत/नैनीताल, 04 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आगामी आठ से 10 फरवरी के बीच राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दृष्टिगत […]

You May Like