भोपाल, 14 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मिली सफलता के लिए बधायी दी है।
डॉ यादव ने आज वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि मध्यप्रदेश ने हाल ही में उत्तराखंड में संपन्न नेशनल गेम्स में 82 पदक जीतकर देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों और टीम स्टाफ को बधाई। मध्यप्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।