झोपड़ी में लगी आग, वृद्ध की मौत जियावन के चहली गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र के बंधा चहली गांव में आज दिन गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर के बाहर बनी कच्ची झोपड़ी में सो रहे 85 वर्षीय बुजुर्ग तेजा बैगा आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। सुबह जब ग्रामीणों की नींद खुली तो झोपड़ी राख हो चुकी थी और बुजुर्ग की जली हुई लाश अंदर मिली। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक तेजा बैगा रोज की तरह रात में खाना खाकर झोपड़ी में सोने चले गए थे। बताया जा रहा है कि सोने से पहले उन्होंने झोपड़ी के बाहर आग जलाई थी और आग ताप रहे थे, जिसके बाद वे अंदर सो गए। अनुमान है कि आग फैलकर झोपड़ी में लगी और बुजुर्ग निकल नहीं पाए। सूचना मिलने पर जियावन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रोशनी पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना दुर्घटनावश प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग आग जलाकर उसके सामने ही सो जाते थे। संभवत: आग भड़ककर झोपड़ी तक पहुंची और वह बाहर नहीं निकल पाए। फिर भी आत्महत्या या किसी अन्य कोण पर भी जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला जांच में लिया है। गांव में लोग इसे बेहद दुखद बताते हुए प्रशासन से पीड़ि़त परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

Next Post

'कोई जादुई छड़ी नहीं': एनसीआर प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने जतायी चिंता

Thu Nov 27 , 2025
नयी दिल्ली, 27 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (एमसी मेहता मामला) से संबंधित मामले को अगले सोमवार को तत्काल सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया है लेकिन न्यायालय ने आगाह किया कि न्यायपालिका से इस स्तर के संकट का तुरंत समाधान देने की उम्मीद नहीं की जा […]

You May Like