ट्रक चालक ने 10 किलोमीटर तक घसीटकर ली गाय की जान, चालक फरार

कटनी। जिले की स्लीमनाबाद तहसील में बीती रात दर्दनाक घटना सामने आई। रात करीब 9 बजे एक ट्रक चालक की लापरवाही से सड़क हादसे में एक गाय की जान चली गई। बताया जाता है कि ट्रक की टक्कर के बाद गाय वाहन के नीचे फंस गई और चालक ने करीब 10 किलोमीटर तक उसे घसीटा।

घटना के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक का पीछा किया। पीछा करने के दौरान एक कार्यकर्ता घायल भी हो गया। इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने भी दो गायों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिला गौ सुरक्षा प्रमुख शानू ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया। हालांकि दोनों ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। जिला गौ रक्षा प्रमुख सौरभ चौरसिया ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जब तक गौ हत्या के खिलाफ कठोर कानून नहीं बनेगा और सीधे जेल भेजने का प्रावधान नहीं होगा, तब तक ऐसी घटनाएं थमने वाली नहीं हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार से मांग की कि गौ हत्या करने वालों को कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालकों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

राजीव गांधी की दूरदृष्टि और त्याग हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत: उमंग सिंघार

Wed Aug 20 , 2025
जबलपुर में नेता प्रतिपक्ष ने भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि   जबलपुर। अल्पप्रवास पर जबलपुर पधारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर राजीव गांधी चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नेता प्रतिपक्ष […]

You May Like