मोटरसाइकिल की भिड़ीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल

रीवा। गुढ़ बस स्टैंड के समीप जिला केन्द्रीय सहकारी मर्या. बैक के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में लोगो ने डायल 100 को सूचना दी जहां बिना समय गवाए मौके पर पहुंची डायल 100 के चालक एवं डायल 100 के सैनिक रामनाथ पटेल ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ पहुंचाया लेकिन हादसे में रविन्द्रनाथ तिवारी उफी पप्पू निवासी गुढ़ बार्ड 10 सहित दूसरे युवक को गंभीर चोट लगने के कारण दोनो घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया दोनों घायल व्यक्तियों का नाम रविंद्रनाथ तिवारी पिता केशव प्रसाद तिवारी निवासी गुढ़ बार्ड 10 दूसरा अरुण कुमार कोरी पिता राजेश कोरी निवासी गुढ़ के है यह घटना समय आज दोपहर पौने 1 बजे की है आपको बता दे कि रविन्द्रनाथ तिवारी जे के विद्यालय गुढ़ में अध्यनरत बच्चे की छुट्टी होने पर स्कूल लेने जा रहे थे उसी समय जैसे ही ने. हा 75 सडक पार करने लगे उसी समय हर्दी मोड की ओर से अरुण कोरी बस स्टैण्ड की ओर फर्राटा भरते तेज रफ्तार से आ रहा कि दोनो की जोरदार टक्कर हो गई और गंभीर होकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंच गए।

Next Post

वित्तीय अनियमितता के मामले में लेखापाल विवेक शर्मा निलंबित

Thu Jul 10 , 2025
सतना। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, रीवा संभाग द्वारा विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय रामपुर बाघेलान में पदस्थ लेखापाल विवेक कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी सतना द्वारा भेजे गए प्रस्ताव एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें मृत शिक्षिका […]

You May Like