सीधी: रामपुर नैकिन थाना के पुलिस चौकी खड्डी अंतर्गत मोहनी गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में मृतक युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
जहां परीक्षण के पश्चात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मोहनी निवासी रजनीश बढ़ई पिता रामनारायण बढ़ई उम्र 24 वर्ष सुबह खेत की ओर टहलने गया था। वहां बिजली का करंट प्रवाहित तार गिरा था। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
