डंपर और कार की आमने-सामने भिड़ंत, मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर 

देवास/कन्नौद। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। कन्नौद मुक्तिधाम के पास तेज रफ्तार डंपर और कार आमने-सामने टकरा गई। हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले के चिरा पाटला निवासी चेतन परिवार के तीन सदस्य (पति-पत्नी और बेटा) कार से इंदौर की ओर जा रहे थे। मुक्तिधाम के पास सामने से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की मदद से तीनों को गंभीर हालत में कन्नौद सिविल अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान लक्ष्मीबाई चेतन और उनके बेटे की मौत हो गई। वहीं प्रमोद चेतन को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने डंपर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।

Next Post

पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज ले गया इंजीनियर, माँ भी गिरफ्तार

Tue Aug 19 , 2025
सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्यनगर आवासीय परिसर में हुई सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एल एंड टी का इंजीनियर निखिल दुबे ने 15 अगस्त की रात अपनी पत्नी आभ्या की रसोई में मारपीट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को कंबल में लपेट कार से प्रयागराज […]

You May Like