पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज ले गया इंजीनियर, माँ भी गिरफ्तार

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्यनगर आवासीय परिसर में हुई सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एल एंड टी का इंजीनियर निखिल दुबे ने 15 अगस्त की रात अपनी पत्नी आभ्या की रसोई में मारपीट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को कंबल में लपेट कार से प्रयागराज ले जाकर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर राख व फूल गंगा नदी में प्रवाहित कर दिए।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की माँ दुरेदेश्वरी देवी भी इस अपराध में शामिल रही और साक्ष्य मिटाने में बेटे का साथ दिया। सूचना मिलने पर विंध्यनगर पुलिस ने टोल प्लाजा और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा मोबाइल सीडीआर से आरोपी का पता लगाया। अंततः आरोपी और उसकी माँ को प्रयागराज के शास्त्रीनगर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि पानी मांगने पर पत्नी द्वारा मना करने से विवाद हुआ और गुस्से में उसने उसकी हत्या कर दी। मृतका की छह वर्षीय बेटी अब अनाथ हो गई है, जिसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया जाएगा। विंध्यनगर पुलिस ने माँ-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Next Post

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर ड्रग माफिया को संरक्षण का आरोप लगाया

Tue Aug 19 , 2025
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) ने सोमवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुकेश नायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश अब “उड़ता मध्यप्रदेश” बन चुका है और नशीले पदार्थों के अनियंत्रित प्रसार के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव […]

You May Like