कांग्रेस ने चुनाव में धांधली की निगरानी के लिए बनाया नेताओं, विशेषज्ञों का समूह

नयी दिल्ली, 02 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस ने देश मे चुनावी निष्पक्षता की निगरानी और चुनाव में किसी भी स्तर पर धांधली रोकने के लिए वरिष्ठ नेताओं तथा विशेषज्ञों का कार्रवाई समूह (ईएजीएलई) गठित किया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस समूह का गठन किया है जो पूरे देश में चुनाव में होने वाली धांधली पर नजर रखेगा। पार्टी अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों वाले इस समूह को तत्काल प्रभाव से चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन की निगरानी करने का काम सौंपा गया है।

श्री वेणुगोपाल ने बताया कि इस समूह को सबसे पहले महाराष्ट्र में मतदाता सूची में कथित हेराफेरी के आरोपों की जांच करने को कहा गया है। समिति इस मुद्दे पर जल्द से जल्द एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पूरा विवरण पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी।

उन्होंने बताया कि समूह महाराष्ट्र के साथ ही अन्य राज्यों में पिछले दिनों हुए चुनावों के संचालन का भी विश्लेषण करेगा और होने वाले चुनावों की निगरानी कर यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी अनियमितता की तुरंत रिपोर्ट की जाए और उस टेपोर्ट पर कार्रवाई हो।

कांग्रेस की इस समिति में वरिष्ठ नेता अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी, प्रवीण चक्रवर्ती, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल, नितिन राउत और चल्ला वामशी चंद रेड्डी शामिल हैं।

Next Post

कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने फिर दिखाई संवेदनशीलता 

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एम वाय से स्वस्थ होकर लौटी आदिवासी छात्रा रानी को मिलने मंत्री श्री शाह पहुंचे उसके गांव अस्तरीया   नवभारत न्यूज खंडवा। जिले की कन्या शिक्षा परिसर खालवा की छात्रा कुमारी रानी पिता वीरसिंह का विगत दिनों […]

You May Like