खरगे के आवास पर गठबंधन के नेताओं की बैठक आज

खरगे के आवास पर गठबंधन के नेताओं की बैठक आज

नयी दिल्ली 19 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की आज दिन में बैठक होगी जिसमें उपराष्ट्रपति पद के लिए गठबंधन के उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा।

बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे श्री खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग में होगी जिसमें गठबंधन के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। बैठक के तुरंत बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का आयोजन भी हो रहा है जिसमें गठबंधन की उम्मीदवार के नाम का खुलासा किया जा सकता है।

गौरतलब है कि गठबंधन के नेता पहले ही कह चुके हैं कि उपराष्ट्रपति पद के लिए वे अपना उम्मीदवार उतारेंगे। उनका कहना था कि सत्ता पक्ष के उम्मीदवार आरएसएस पृष्ठभूमि के हैं और वह उनके खिलाफ उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे।

Next Post

सड़क और पानी की समस्या से जूझ रहा वार्ड 36, महिलाओं ने लगाई गुहार

Tue Aug 19 , 2025
सिंगरौली: सीधी की लीला साहू मामले के बाद अब सिंगरौली नगर निगम के वार्ड क्रमांक 36 की महिलाओं ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं की मांग उठाई। महिलाओं ने बताया कि वार्ड में न तो सड़क है और न ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था। कई महिलाओं ने पार्षद […]

You May Like