इंदौर: शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए आजाद नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने एक शातिर वाहनचोर को दबोच लिया, जो चोरी की मोटरसाइकिल को बिना कागजात के कम दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा था।फरियादी राहुल मोरे की रिपोर्ट पर 31 जुलाई को उसकी काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर एमपी 41 जेड ए 0585 चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक तिलक कारोले के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई जांच के दौरान 18 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक शांतीनगर, मुसाखेड़ी क्षेत्र में संदिग्ध मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम अभिषेक (19) पिता शंकरलाल फूलमाली निवासी गांधी पैलेस, इंदौर बताया। जब उससे वाहन के कागजात मांगे गए तो वह टालमटोल करने लगा।
कड़ी पूछताछ में उसने तौल कांटे क्षेत्र से बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में सामने आया कि वह पहले भी चोरी और नकबजनी के दो मामलों में थाना द्वारिकापुरी और एरोड्रम पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक जब्त कर ली है और अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ जारी है।
