
छतरपुर। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के रहने वाले रामसिंह पटेल अपने खेत पर बिजली का बल्ब लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक तेज करंट लग गया और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीण घबराकर उन्हें तुरंत निजी वाहन से छतरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि करंट लगने से उनकी मौत हो चुकी है।
अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है।
