हादसा: करंट लगने से युवक की मौत

छतरपुर। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के रहने वाले रामसिंह पटेल अपने खेत पर बिजली का बल्ब लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक तेज करंट लग गया और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

घटना के बाद परिजन और ग्रामीण घबराकर उन्हें तुरंत निजी वाहन से छतरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि करंट लगने से उनकी मौत हो चुकी है।

अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है।

Next Post

61 लाख की नकली लूट का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

Mon Aug 18 , 2025
छतरपुर।छतरपुर ज़िले के थाना गौरिहार पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई बड़ी नकली लूट की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 61 लाख रुपए से अधिक की रकम, अवैध कट्टा, कार और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त संपत्ति की कुल […]

You May Like