61 लाख की नकली लूट का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर।छतरपुर ज़िले के थाना गौरिहार पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई बड़ी नकली लूट की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 61 लाख रुपए से अधिक की रकम, अवैध कट्टा, कार और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपए बताई जा रही है।

घटना 16 अगस्त को सामने आई थी, जब एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक मनीष अहिरवार ने शिकायत दर्ज कराई कि कार से एटीएम में पैसे डालने जा रहे दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा दिखाकर 61 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नाकेबंदी कर साइबर टीम की मदद से जांच शुरू की।

जांच में खुलासा हुआ कि फ्रेंचाइजी संचालक मनीष पर लगभग 53 लाख रुपए का कर्ज था और पूर्व में भी 17 लाख के लेन-देन का विवाद चल रहा था। इसी कर्ज से परेशान होकर उसने अपने भाई पुष्पेंद्र अहिरवार के साथ मिलकर लूट का षड्यंत्र रचा। इसके लिए उनके साथी प्रदीप और रवि अहिरवार को शामिल किया गया। प्रदीप पर पहले से लूट, चोरी और दुष्कर्म जैसे 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी, हथियार और अन्य सामान बरामद कर लिया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक सागर ज़ोन हिमानी खन्ना ने ₹30,000 का इनाम घोषित किया था। छतरपुर एसपी अगम जैन और डीआईजी ललित शाक्यवार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच का सुपरविजन किया।

इस त्वरित कार्रवाई में पुलिस, साइबर टीम और महोबा एसओजी की बड़ी भूमिका रही। वर्तमान में आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।

Next Post

सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

Mon Aug 18 , 2025
सिंगरौली। थाना सरई क्षेत्र के तिनगुड़ी चौकी अंतर्गत बकहुल और ओवरी जंगल के बीच दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने […]

You May Like