कार ने बाइक सवार को कुचला, मौत

उडना-पाटन रोड पर हुआ हादसा

जबलपुर। उडना और गुरू पिपरिया के बीच पाटन रोड में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं कार चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

पाटन पुलिस के मुताबिक चन्नू लाल चौधरी 51 वर्ष निवासी ग्राम कोनी कला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़रिया नुनसर में यज्ञ चल रहा है वहां पर वह एवं भतीजा राजा लोहे का समान बेचने की दुकान लगाये हैं। ग्राम पड़रिया नुनसर से एक मोटर सायकल में वह एंव उसका बेटा शारदा चौधरी और एक मोटर सायकल में उसका भतीजा राजा उर्फ अजय चौधरी अपने गांव कोनी कला जा रहे थे, राजा हम लोगों के आगे आगे चल रहा था जैसे ही ग्राम उडना सडक़ और गुरू पिपरिया के बीच पाटन रोड में आये तभी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 8104 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पाटन तरफ से आया और उसके भतीजे राजा उर्फ अजय चौधरी  को टक्कर मार दिया जिससे जिससे राजा गिर गया जिसके सिर मुंह पैर में चोटें आयी जिसे उपचार के लिए एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल पाटन लेकर आये जहां डाक्टर ने चैक कर भतीजे राजा उर्फ अजय चौधरी 29 वर्ष मृत घोषित कर दिया।

Next Post

बिना रायल्टी ढुुल रही मुरूम हाईवा समेत पकड़ाई

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। तिलवारा पुलिस ने ग्राम घुंसौर पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी करते हुए बिना रायल्टी  हाईवा में मुरूम का परिवहन करते चालक को पकड़ा। साथ ही मुरूम हाइवा को जब्त कर लिया है। टीआई बृजेश मिश्रा ने […]

You May Like

मनोरंजन