
जबलपुर। तिलवारा पुलिस ने ग्राम घुंसौर पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी करते हुए बिना रायल्टी हाईवा में मुरूम का परिवहन करते चालक को पकड़ा। साथ ही मुरूम हाइवा को जब्त कर लिया है।
टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि ऐंठाखेड़ा से जबलपुर की ओर जा रहे हाईवा क्रमांक एमपी 20 एच बी 4540 को ग्राम घुंसौर पेट्रोल पम्प के पास रोका गया जिसमें मुरूम लोड मिली, चालक दशरथ ठाकुर 25 वर्ष निवासी ग्राम जोधपुर टोला तिलवारा ने मुरूम की रायल्टी पूछने पर नहीं होना बताया। हाईवा चोरी मुरूम सहित जप्त करते हुये आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई।
