बिना रायल्टी ढुुल रही मुरूम हाईवा समेत पकड़ाई

जबलपुर। तिलवारा पुलिस ने ग्राम घुंसौर पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी करते हुए बिना रायल्टी  हाईवा में मुरूम का परिवहन करते चालक को पकड़ा। साथ ही मुरूम हाइवा को जब्त कर लिया है।

टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि ऐंठाखेड़ा से जबलपुर की ओर जा रहे  हाईवा क्रमांक एमपी 20 एच बी 4540 को ग्राम घुंसौर पेट्रोल पम्प के पास रोका गया जिसमें मुरूम लोड मिली, चालक  दशरथ ठाकुर 25 वर्ष निवासी ग्राम जोधपुर टोला तिलवारा ने मुरूम की रायल्टी पूछने पर नहीं होना बताया। हाईवा चोरी मुरूम  सहित जप्त करते हुये आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Next Post

दोस्त से मिलने जा रहे पुत्र को सडक़ पर खून से लथपथ मिले पिता

Wed Feb 19 , 2025
बेलगाम ट्रक रौंदकर भागा जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी पेट्रोल पंप के पास बीती रात एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया और घटना को अंजाम देने केबाद भाग गया। इस बीच कार से निकल रहे युवक की नजर जब सडक़ पर पड़ी तो बाइक सवार उसके पिता […]

You May Like