चिकित्सा के लिए चीन का रुख कर रहे हैं बंगलादेशी

ढाका, 19 मार्च (वार्ता) बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद से भारत ने चिकित्सा वीजा जारी करने में कटौती कर दी है, जिसके मद्देनजर बंगलादेशी अब किफायती चिकित्सा उपचार के लिए चीन की ओर रुख कर रहे हैं।
चीनी राजदूत याओ वेन ने कहा कि इस महीने बांग्लादेशियों के एक समूह ने चिकित्सा पर्यटन बाजार की संभावनाओं का पता लगाने के लिए उपचार के लिए दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युन्नान का दौरा किया।
इस बीच, बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए इस महीने चीन का दौरा करने वाले हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले बंगलादेशी किफायती निजी स्वास्थ्य सेवा और बांग्ला भाषी अस्पताल कर्मचारियों के लिए भारत को प्राथमिकता देते थे।
भारत ने बंगलादेशी नागरिकों को चिकित्सा वीजा जारी करने में कटौती की है।
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका सहित बांग्लादेश में पाँच भारतीय वीज़ा केंद्रों में दैनिक ऑनलाइन वीज़ा स्लॉट सात हजार से घटकर लगभग 500 रह गए हैं।
दोनों देशों के सरकारी डेटा से पता चलता है कि वर्ष 2023 में भारत ने बंगलादेशियों को 20 लाख से अधिक वीज़ा जारी किए, जिनमें से अधिकांश मेडिकल आधार पर थे।

Next Post

बृद्धा का पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार

Wed Mar 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 2 दिन पूर्व उपचार के दौरान बृद्धा की मौत हो गई थी लेकिन उसके घर -परिवार का पता नहीं लगा था। जिसकी वजह से पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम अनूपपुर में […]

You May Like

मनोरंजन