* सीधी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल की नामांकन सभा में संसदीय क्षेत्र से कांग्रेसियों का उमड़ा हुजूम, सैकड़ो ने ली कांग्रेस की सदस्यता
* नामांकन सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा- लोकतन्त्र बचाने का चुनाव जनता लड़ रही है
नवभारत न्यूज
सीधी 27 मार्च।सीधी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल की नामांकन सभा में संसदीय क्षेत्र से उमड़े कांग्रेसियों के हुजूम ने अपनी ताकत दिखाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। इस सभा में सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली।
सीधी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के नामांकन अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल की विशेष उपस्थित और लोकसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेताओं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थित में पूजा पार्क में जनसभा का आयोजन किया गया।
नामांकन सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मोदी सरकार और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा की मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके देश में विपक्ष को समाप्त करना चाह रही है लेकिन देश और प्रदेश की जनता सब देख रही है और अहंकार का अंत निश्चित है यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है यह चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है यह चुनाव देश प्रदेश की जनता लोकतंत्र बचाने के लिए स्वयं लड़ रही है । श्री सिंह ने आगे कहा कि ईडी सीबीआई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भाजपा के इशारों पर काम कर रहे हैं जो भी नेता भाजपा के खिलाफ जनता की आवाज उठता है उसके घर छापा पड़ जाता है और एजेंसियों उसे परेशान करने लगती हैं उन्हें जेल भेज दिया जाता है स्वस्थ लोकतंत्र में ऐसी परंपरा कभी नहीं रही है लेकिन भाजपा और मोदी सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर दी है उन्होंने आगे कहा कि आज देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार किसानों पर अत्याचार अपने चरम पर है लेकिन भाजपा सरकार इन सब विषयों पर चर्चा नहीं करती है मोदी झूठी गारंटी देते फिर रहे हैं भाजपा अगड़ा पिछड़ा हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है भाजपा ध्रुवीकरण करके चुनाव जीतना चाहती है देश में धार्मिक उन्माद और लोगों के बीच में विभाजन की राजनीति कर रही भाजपा की सरकार से देश और प्रदेश के भाईचारे को खतरा है लेकिन देश और प्रदेश की जनता भाजपा की विभाजनकारी नीति को भलीभांति समझ चुकी है अब भाजपा की कोई भी चाल कामयाब होने वाली नहीं है यह चुनाव लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है और सीधी की जनता अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ी है और विभाजनकारी ताकतों को सबक सिखाना जानती है सीधी का आम जनमानस आने वाले 19 अप्रैल को भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगा और सीधी जिले सहित मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी और देश में इंडिया गठबंधन की जनहित हितैसी सरकार बनेगी।
०००००
देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है : कमलेश्वर
सीधी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री कमलेश्वर पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि
देश में आज जो तानाशाही एवं अराजकता का के हालात है उसके लिए भाजपा की केंद्र सरकार दोषी है ।
महंगाई चरम सीमा पर है, बढ़ती बेरोजगारी, किसान ,नौजवान एवं आमजन परेशान और बेहाल है। आज जरूरत इस बात की है कि हम जागरूक रहकर भाजपा की जन विरोधी सरकार को हटाने के लिए आगे आना होगा।
श्री पटेल ने कहा कि दाऊ साहब अर्जुन सिंह एवं पूज्य पिताजी इंद्रजीत कुमार के द्वारा इस क्षेत्र में अनेकों कार्य किए और यहां की जनता ने उन्हें नेता बनाया।
उसी की पुनरावृत्ति इस पीढ़ी में हम राहुल भैया के साथ मिलकर कांग्रेस के सर्वहारा वर्ग की सेवा कार्य के लिए संकल्पित है।
श्री पटेल ने कहा हमारे नेता राहुल गांधी ने पहले भारत जोड़ो यात्रा और उसके बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से जन-जन को जागरूक करने का कार्य किया है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आगे आकर भाजपा की तानाशाही से लड़ेगा और उसका मुंह तोड़ जवाब देगा ।
श्री पटेल ने कहा कि भाजपा के इस क्षेत्र से पिछले अनेकों वर्षों से जो सांसद रहे हैं उनके द्वारा कोई उल्लेखनीय जनहित कार्य नहीं किए। भाजपा सांसद ने जो गांव गोद लिए थे उनका भी बुरा हाल है । ना अच्छे दिन आए,ना बेरोजगारी कम हुई। भाजपा सिर्फ जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का कार्य करती है।
सीधी संसदीय क्षेत्र की जनता परेशान है,ना रेल आई, न सीधी-सिंगरौली सड़क बनी, मूलभूत समस्याओं का अंबार है और वहीं भाजपा विकसित भारत यात्रा निकाल रही है यह कितना हास्यास्पद है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ई डी एवं सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर छापे मारने का कार्य कर भाजपा के लिए चंदा इकट्ठा करने का कार्य किया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से हजारों करोड रुपए की अवैध वसूली की है उसका पर्दाफाश कर सही तथ्य देश के सामने लाने का कार्य किया है।
०००००
वादे नही निभा रही भाजपा: ज्ञान सिंह
कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल की नामांकन सभा में भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने किसानों को गेहूं की खरीदी 2700 रुपए और धान की खरीदी 3100 रुपए में करने तथा महिलाओं को ₹3000 महीना देने का वादा किया था लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सारे वादे निभाना भूल गई ।
००००
सभा में इंडिया गठबंधन के घटक दल रहे मौजूद
नामांकन सभा में सीधी लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंडिया गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेतागण पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधायक विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी तीनों जिलों के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्यगण जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं पार्षद दल कांग्रेस के पदाधिकारी सहयोगी संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
०००००