जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत रीवा कॉलोनी में बेखौफ चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र नगदी एवं जेवरात ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक राम रहीम यादव 35 वर्ष निवासी रीवा कॉलोनी सर्वेन्ट क्ववाटर के पास रामपुर ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि वह रीवा कालोनी में केशरवानी सर्वेन्ट क्वार्टर में रहता है एवं केशरवानी होटल आजाद चौक रामपुर में हलवाई का काम करता है।
19 जून को रोजाना की तरह सुबह 6 बजे अपने कमरे में ताला लगाकर काम करने चला गया था, काम करने के बाद रात्रि 8 बजे करीब जब अपने कमरे वापिस आया तो देखा कि कमरे में लगा ताला टूटा हुआ फंसा था। दरवाजा खोलकर अन्दर कमरे में गया तो देखा कि गृहस्थी का सामान फैला हुआ था। पेटी खोलकर देखा तो उसमें नगदी रूपये समेत जेवरात एवं गैस सिलेन्डर गायब था। कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है