सीवन नदी की सफाई में रोड़ा बना मलबा

सीहोर. शहर की प्राणदायिनी कहलाने वाली सीवन नदी की सफाई करने के लिए शनिवार को जब नपा की जेसीबी नदी में उतरीं तो वहां मौजूद मलबा अड़चन बन गया. बताया जाता है कि कुछ साल पहले सीवन नदी पर पुल निर्माण के दौरान संबंधित ठेकेदार द्वारा नदी से मलबा उठाया जाना जरूरी नहीं समझा गया था.

इन दिनों शहर की सीवन नदी का जीवन बचाने के लिए अनेक संगठन आगे आए हैं. इसी तारतम्य में शनिवार को नपा का अमला जेसीबी मशीन लेकर महिला घाट से नदी में उतरा. पुल के नीचे जब जेसीबी लेकर कर्मचारी पहुंचे तो वह भी आश्चर्यचकित रह गए. सीवन नदी में पुल के नीचे बड़े- बड़े पत्थर और मलबा जमा था. यह मलबा चंद वर्ष पूर्व पुल निर्माण के बाद ठेकेदार द्वारा उठाया नहीं गया जिससे यह नदी में ही रह गया था. नतीजतन नपा के अमले को नदी की तलहटी में जमा इस मलबे को हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र दीक्षित का कहना है कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

गर्मी का मौसम शुरू होते ही राजधानी में गहराने लगा बिजली संकट: यादव

Sat Mar 29 , 2025
नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ती बिजली कटौती और उपभोक्ताओं पर बढ़ते आर्थिक बोझ को लेकर शनिवार को चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली संकट भी गहराने लगा है। श्री यादव ने […]

You May Like