
सीहोर. शहर की प्राणदायिनी कहलाने वाली सीवन नदी की सफाई करने के लिए शनिवार को जब नपा की जेसीबी नदी में उतरीं तो वहां मौजूद मलबा अड़चन बन गया. बताया जाता है कि कुछ साल पहले सीवन नदी पर पुल निर्माण के दौरान संबंधित ठेकेदार द्वारा नदी से मलबा उठाया जाना जरूरी नहीं समझा गया था.
इन दिनों शहर की सीवन नदी का जीवन बचाने के लिए अनेक संगठन आगे आए हैं. इसी तारतम्य में शनिवार को नपा का अमला जेसीबी मशीन लेकर महिला घाट से नदी में उतरा. पुल के नीचे जब जेसीबी लेकर कर्मचारी पहुंचे तो वह भी आश्चर्यचकित रह गए. सीवन नदी में पुल के नीचे बड़े- बड़े पत्थर और मलबा जमा था. यह मलबा चंद वर्ष पूर्व पुल निर्माण के बाद ठेकेदार द्वारा उठाया नहीं गया जिससे यह नदी में ही रह गया था. नतीजतन नपा के अमले को नदी की तलहटी में जमा इस मलबे को हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र दीक्षित का कहना है कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
