इंदौर: मंगलवार सुबह 8:40 बजे शेल्बी हॉस्पिटल से स्व. सुरेंद्र जैन (पोरवाल) को पुष्प वर्षा और रेड कारपेट के बीच भावपूर्ण विदाई दी. मुस्कान ग्रुप के कार्यकर्ता, शेल्बी हॉस्पिटल की टीम और जैन समाज के समाजसेवियों ने मानव श्रृंखला बनाकर इस महादानी को अंतिम सम्मान अर्पित किया. इस दौरान अंगदान से जीवनदान का संदेश भी दिया गया. स्व. सुरेंद्र जैन के अंगदान ने कई जिंदगियों को नई उम्मीद दी, उनके अंगदान के अंतर्गत:, हृदय: ग्लोबल हॉस्पिटल, मुंबई जबिक लीवर: जुपिटर हॉस्पिटल, मुंबई, और किडनी: एक राजश्री अपोलो हॉस्पिटल, इंदौर और दूसरी चोइथराम हॉस्पिटल, इंदौर,वहीं नेत्र: एमके इंटरनेशनल आई बैंक, त्वचा: चोइथराम स्किन बैंक को दी, इन अंगों के दान से जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिला.
संवेदनाओं के साथ कृतज्ञता
विदाई के पूर्व, शेल्बी हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. विवेक जोशी और मुस्कान ग्रुप के सेवादार संदीपन आर्य ने स्व. सुरेंद्र जैन के परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, उन्होंने इस पुण्य कार्य के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे मानवता के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि स्व. सुरेंद्र जैन का यह त्याग और सेवा समाज के लिए एक अमूल्य प्रेरणा है. उनकी यादें और यह योगदान हमेशा अमर रहेंगे.