कटनी में 7% कमीशनखोरी का खेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता बाई ने सख्त कार्रवाई के लिए पत्र लिखा

कटनी। जनपद पंचायत कटनी की अध्यक्ष श्रीमती गीता बाई ने निर्माण कार्यों के मूल्यांकन और सत्यापन के नाम पर अवैध रूप से 7 प्रतिशत राशि मांगे जाने की शिकायत पर गंभीर रुख अपनाया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि जनपद सदस्य श्रीमती भागवती चौधरी (क्षेत्र क्रमांक 12) द्वारा शिकायत की गई कि क्षेत्रीय उपयंत्री आरती पाल ने निर्माण कार्यों के मूल्यांकन हेतु 7 प्रतिशत राशि मांगी है, जिसमें 5 प्रतिशत उपयंत्री को मूल्यांकन हेतु और 2 प्रतिशत सहायक यंत्री को सत्यापन हेतु देने की बात कही गई है।

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि सहायक यंत्री ने यह कहते हुए दबाव बनाया कि “मैं MPPSC पास करके आया हूं, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता जो प्रतिशत है वह देना ही होगा, तभी काम होगा।” साथ ही पंचायतों से भी मूल्यांकन और सत्यापन हेतु प्रतिशत राशि की मांग की जा रही है।

श्रीमती गीता बाई ने इस प्रकरण को गंभीर बताते हुए कहा कि यह कृत्य लोकसेवक के पदीय कर्तव्यों के विपरीत है और निंदनीय एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए ताकि पंचायतों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

Next Post

श्मशान में मिले दो युवक, दोनों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, हत्या की आशंका

Fri Oct 17 , 2025
देवास। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम शिप्रा के श्मशान में गुरुवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां सुनवानी महाकाल गांव के दो युवक गंभीर अवस्था में पड़े मिले। दोनों को तत्काल इंदौर ले जाया गया, जहां एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि […]

You May Like