रक्षाबंधन पर मामा-मामी गए थे घर से बाहर, पीछे से भांजे ने ही कर दी चोरी

इंदौर. आज़ाद नगर पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया. चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का भांजा ही निकला.

आज़ाद नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर गली नंबर 2, मुसाखेड़ी निवासी दीपा परमार ने 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अगस्त की रात रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए वे गांधी नगर गई थीं. अगले दिन लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का लॉक भी तोड़ दिया था. घर से एक चांदी का कंदोरा, चांदी की पायजेब और सोने की नथ सहित करीब 80 हजार रुपए कीमत के जेवर चोरी हो गए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक तिलक कारोले के नेतृत्व में टीम गठित की. नकबजनी वाले स्थानों का निरीक्षण, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिरों की मदद से जांच को आगे बढ़ाया. जांच में संदेह एक युवक पर गया जो अक्सर पीड़िता के घर आता-जाता था. मुखबिर की बताई जानकारी और हुलिए के आधार पर 21 वर्षीय आरोपी गोविंद मालवीय निवासी ग्राम हातौद ढाबा, थाना अमझेरा, जिला धार को न्यू आरटीओ रोड इंदौर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल जिसमें चांदी का कंदोरा, पायजेब, सोने की नथ और फरियादिया का पर्स व आधार कार्ड बरामद किया. पूछताछ में गोविंद ने कबूल किया कि वह महंगी शराब का शौकीन है और खर्च चलाने के लिए उसने मामा के घर में ही चोरी की योजना बनाई थी. पुलिस अब आरोपी से अन्य चोरी और नकबजनी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

Next Post

मोदी समेत शीर्ष नेतृत्व भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के लिये पहुंचा पार्टी मुख्यालय

Sun Aug 17 , 2025
नयी दिल्ली, 17 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। इसके अलावा संसदीय बोर्ड की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के शीर्ष […]

You May Like