
भोपाल। एमडी तस्कर यासीन मछली के बाद अब उसका चाचा शारिक मछली भी विवादों में है। रेलवे के पूर्व सैनिक राजेश तिवारी ने अशोका गार्डन पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि शारिक ने उन्हें अगवा कर हथाईखेड़ा स्थित फार्महाउस में 16 घंटे तक बंधक बनाए रखा, बेरहमी से मारपीट की और छोड़ने के एवज में यूपीआई से 50 हजार रुपये वसूल लिए।
तिवारी का कहना है कि घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि शारिक ने अपने रसूख के चलते उन पर दो फर्जी प्रकरण दर्ज कराए, जिससे उनकी नौकरी भी चली गई। थाना प्रभारी अनुराग लाल से संपर्क की कोशिशों के बावजूद उनका पक्ष नहीं मिल सका।
अगर चाहें तो मैं इसका एक और भी धारदार संस्करण बना सकता हूं, जो पहले ही पैराग्राफ में पाठक को पूरी तरह खींच ले।
