
मांडू (धार). इस नव संकल्प शिविर में हमने जो प्रण किए हैं और समूह चर्चा हुई है वह हमारे कार्यकर्ताओं और गांव-गांव तक कैसे पहुंचे इसे लेकर हमें काम करना है. विधानसभा में मुद्दों को उठाकर कांग्रेस का राजनीतिक संदेश हमें जन-जन तक पहुंचाना है. भाजपा हमेशा मुद्दों पर बहस करने से बचती है और साजिश के तहत खत्म कर देती है ऐसा नहीं होना चाहिए.
यह बात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कही. धार जिले के मांडव में चल रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का समापन हुआ. शिविर के दौरान आज दूसरे दिन विधायकों और पदाधिकारियों को कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सम्बोधित किया.
रणनीति को धार देना होगी : सुप्रिया
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस की सोशल मीडिया रणनीति को हमें धार देना होगा। जो दिखता है वह बिकता है इसलिए काम भी करिए और दिखाइए भी. उन्होंने कहा कि इस दौर में सोशल मीडिया बड़ा हथियार है दुष्प्रचार के खिलाफ आवाज उठाने का और जनता से सीधे जुड़ने का यह माध्यम है इसलिए कांग्रेस के विधायक और पदाधिकारी को इस दिशा में अपनी सक्रियता रखनी चाहिए।
विचारधारा वाली संस्थाः माकन
राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीतिक दल ही नहीं विचारधारा वाली संस्था है. भाजपा संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस सिर्फ वह पार्टी है जिसमें स्वतंत्र भारत की कल्पना की थी. उसने एक अनमोल संविधान देश को दिया है. कांग्रेस ने संवैधानिक अधिकार देकर आर्थिक रूप से कमजोर गरीब पिछड़े आदिवासी और दलितों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा है.
गरीब का दर्द समझना होगाः उमंग सिंघार
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि यह दो दिन किसी समापन का नहीं, बल्कि नवयुग के संकल्प का आरंभ हैं. कांग्रेस हमेशा गरीबों और शोषितों की आवाज बनकर रही है. हमें गरीबों के बीच जाकर उनका दर्द समझना होगा. उनके दुख और एहसास को समझकर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस को कमर कसनी होगी. हमें यह बात छोड़ देनी चाहिए कि संगठन हमारी इच्छा अनुसार चलें हमें पार्टी को सर्वोपरि रखकर आगे बढ़ना होगा.
जनता के मुद्दों को लेकर बना रहे रणनीतिः पटवारी
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम सबको एकजुट रहकर एक दूसरे का सम्मान बनाए रखना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी, एसटी, एससी और सामान्य वर्ग सभी का पूरा ख्याल रखती है और हमारे नेता राहुल गांधी सभी के अधिकारों की बात करते हैं. कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर बड़ी रणनीति बना रही है.
मप्र की तकदीर बदलने का संकल्प
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने बताया कि कांग्रेस ने मांडव की ऐतिहासिक धरती से मध्यप्रदेश की तकदीर बदलने का संकल्प लिया है. इसमें प्रमुख है भ्रष्टाचार के खिलाफ़ निर्णायक लड़ाई, किसानों को आय का अधिकार, 27′ ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करना, युवाओं को रोज़गार और स्टार्टअप्स के लिए समर्थन, दलितों-आदिवासियों और वंचित वर्गों को उनका अधिकार और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता.
