जबलपुर: लार्डगंज पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 1 किलो 555 ग्राम गांजा, नगदी 1 हजार रूपये, 1 मोबाइल जप्त किया गया।
टीआई नवल सिंह आर्य ने बताया कि जेडीए स्कीम नम्बर 41 जीरो डिग्री में घेराबंदी कर आशुतोष सिंह उर्फ आसू पिता शैलेन्द्र सिंह 23 वर्ष निवासी नायक पान भंडार के पास मधुवन थाना कोतवाली को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 1 किलो 555 ग्राम गांजा कीमती लगभग 31 हजार 100 रुपए का होना पाया गया।
