छतरपुर। सागर-कानपुर हाईवे निर्माण के तहत भूमि अधिग्रहण में ग्राम खैरो और मातगुवां के ग्रामीणों को उचित मुआवजा न मिलने से नाराज़गी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी कृषि भूमि और मकान सड़क निर्माण में प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब तक उन्हें बाजार मूल्य के अनुसार मुआवजा नहीं मिला है। इस मुद्दे को लेकर मंगलवार दोपहर 12:30 बजे दोनों गांवों के लोग एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जनसुनवाई में लिखित आवेदन सौंपा।
आवेदन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया कि मुआवजा राशि निर्धारित करते समय भूमि का सही मूल्यांकन नहीं किया गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित परिवारों को उचित दर से मुआवजा दिया जाए और भुगतान में हो रही देरी को तुरंत दूर किया जाए।
खैरो और मातगुवां के ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण में की उचित मुआवजे की मांग
