भोपाल। केंद्रीय रिजर्व पुलिस के द्रुत कार्य बल 107 बटालियन ने तिरंगा बाइक रैली निकाली.द्वितीय कमान अधिकारी मनीष गोरख महाले के नेतृत्व में रैली ग्राम बगरोदा, रापडिया, कटारा हिल्स से गुजरी. हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया गया. विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज वितरण, देशभक्ति का संदेश व बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया.रैली में बल के अधिकारी, जवान व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया.
द्रुत कार्य बल ने निकाली तिरंगा बाइक रैली
