
खरगोन, 08 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में 108 वाहन में उपस्थित स्टाफ द्वारा प्रसूता से राशि मांगे जाने की शिकायत पर ईएमटी और पायलट को हटा दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सिसोदिया ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर 108 वाहन के जिला कोऑर्डिनेटर को कार्रवाई के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि 108 वाहन के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन) प्रदीप नागरे और पायलट (चालक) आशीष चौरसिया को सेवा से हटा दिया है।
उन्होंने बताया कि बड़वाह क्षेत्र की रिद्धि जोशी ने शिकायत की थी कि 31 दिसंबर को बड़वाह से इंदौर रेफर किए जाने के दौरान 108 वाहन में उपस्थित ईएमटी प्रदीप नागरे व पायलट ने पांच सौ रुपए की मांग की थी। इमरजेंसी होने के चलते उक्त राशि देना पड़ी थी।
सीएमएचओ ने बताया कि 108 और जननी निशुल्क सुविधा है। उन्होंने कहा कि 108 के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को नोटिस भी दिया जा रहा है। बड़वाह की रिद्धि जोशी ने खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी।
