नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर युवक पर किया हमला

जबलपुर: रांझी थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक सागर कोरी निवासी रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात करीब नौ बजे वह विकास किराना स्टोर के पास खडा था जहां पर मुंह बांधे हुए 3 लडके खडे थे जिन्हे देखकर वह रामरति बाई के घर के अंदर चला गया.

तभी मुंह बांधे हुए तीनों लडके पीछे पीछे घर के अंदर आ गए जिसमें एक लडका सुमित टांडिया था और उसके साथी, तीनों अचानक मारपीट करने लगे। इस दौरान धारदार हथियार से हमला कर उसे चोटें पहुंचा दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुमित टांडिया अन्य दो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

तंजानिया में स्वर्ण खदान ढहने से 22 लोग लापता, तीन को बचाया गया

Wed Aug 13 , 2025
दार एस सलाम, 13 अगस्त (वार्ता) तंजानिया के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र शिन्यांगा में एक सोने की खदान के ढहने के बाद तीन खनन तकनीशियनों को बचा लिया गया है, जबकि 22 अभी भी लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिन्यांगा जिला आयुक्त जूलियस मटाटिरो ने बताया कि […]

You May Like