जबलपुर: रांझी थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक सागर कोरी निवासी रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात करीब नौ बजे वह विकास किराना स्टोर के पास खडा था जहां पर मुंह बांधे हुए 3 लडके खडे थे जिन्हे देखकर वह रामरति बाई के घर के अंदर चला गया.
तभी मुंह बांधे हुए तीनों लडके पीछे पीछे घर के अंदर आ गए जिसमें एक लडका सुमित टांडिया था और उसके साथी, तीनों अचानक मारपीट करने लगे। इस दौरान धारदार हथियार से हमला कर उसे चोटें पहुंचा दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुमित टांडिया अन्य दो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
