
उज्जैन। सोमवार मंगलवार से एक युवक को जहरीला पदार्थ खाने के बाद उपचार के लिए चरक अस्पताल लाया गया था जहां कुछ घंटे चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह परिजनों के आने पर अस्पताल पुलिस चौकी ने पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि माकड़ोन के ग्राम डेलची से गोपाल पिता उमेश पवार को कुछ लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गोपाल ढाबे पर काम करता है शराब पीने का आदी है। उसने शराब में कीटनाशक दवा मिलाकर पी है। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए भर्ती किया लेकिन रात 3 बजे उसकी मौत हो गई। जानकारी लगने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का कहना था कि तीन वर्ष पहले उसने प्रेम विवाह किया था। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी वजह पता नहीं है। चौकी पुलिस के अनुसार मामले की जांच माकड़ोन थाना पुलिस को भेजी जाएगी।
पुलिस पेंशनर संघ करेगा ध्वजारोहण
उज्जैन। पुलिस पेंशनर संघ द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। अध्यक्ष प्रमोद सिंह भदौरिया एवम मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन पुलिस पेंशनर संघ के द्वारा हर्षोउल्लास से ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। आनंद नगर स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष दुबे रिटायर्ड उपपुलिस अधीक्षक एवं आनंद नगर के गणमान्य नागरिक, महिलाएं, बच्चे शामिल होंगे।
