सतना: कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने उप संचालक कृषि को पैक्स समितियों और प्राइवेट दुकानों में उर्वरकों के स्टॉक की जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। जिले की 14 पैक्स सोसायटियों में 178.65 एमटी यूरिया उपलब्ध है, जबकि 47 प्राइवेट दुकानों व होलसेलरों के पास 693 एमटी यूरिया स्टॉक में है।
मार्कफेड के सतना, उचेहरा, शेरगंज, मैहर में 250 एमटी डीएपी और 12 पैक्स समितियों में 170 एमटी डीएपी मौजूद है। प्राइवेट क्षेत्र में 31 दुकानों पर 515 एमटी डीएपी, वहीं एनपीकेएस उर्वरक 14 पैक्स समितियों में 226 एमटी और 79 प्राइवेट दुकानों पर 1207 एमटी उपलब्ध है।
