पैक्स समितियों और प्राइवेट दुकानों में पर्याप्त उर्वरक

सतना: कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने उप संचालक कृषि को पैक्स समितियों और प्राइवेट दुकानों में उर्वरकों के स्टॉक की जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। जिले की 14 पैक्स सोसायटियों में 178.65 एमटी यूरिया उपलब्ध है, जबकि 47 प्राइवेट दुकानों व होलसेलरों के पास 693 एमटी यूरिया स्टॉक में है।

मार्कफेड के सतना, उचेहरा, शेरगंज, मैहर में 250 एमटी डीएपी और 12 पैक्स समितियों में 170 एमटी डीएपी मौजूद है। प्राइवेट क्षेत्र में 31 दुकानों पर 515 एमटी डीएपी, वहीं एनपीकेएस उर्वरक 14 पैक्स समितियों में 226 एमटी और 79 प्राइवेट दुकानों पर 1207 एमटी उपलब्ध है।

Next Post

हर घर तिरंगा अभियान के तहत तालाब किनारे देशभक्ति का संदेश

Tue Aug 12 , 2025
भोपाल: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बड़े तालाब किनारे राजा भोज की प्रतिमा स्थल पर सेल्फी प्वाइंट पर देशभक्ति से ओत-प्रोत मंच सजाया गया, जहां तिरंगे रंगों से सजी सजावट और भारत माता […]

You May Like