
ग्वालियर। तिरंगा यात्रा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित एकात्म मानव दर्शन हीरक जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने की। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-संपर्क प्रमुख बतौर सारस्वत अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
