
रायसेन।थाना कोतवाली में एक साल से कार्यरत ललितपुर उप्र निवासी पुलिस
आरक्षक ने पुलिस आवास पर फाँसी के फंदे पर लटककर दी अपनी जान।
कोतवाली टीआई नरेंद्र गोयल ने बताया कि आरक्षक का नाम अवतार सिंह पिता भारत सिंह उम्र 26 साल अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अवतार सिंह को तत्काल ही जिला अस्पताल भेजा।जहाँ डॉक्टर ने अवतार सिंह को किया मृत घोषित।
आरक्षक अवतार सिंह ललितपुर यूपी का रहने वाला था।घटना बीती देर रात लगभग 11 बजे के लगभग की बताई जा रही है।मृतक के चचेरे भाई ने बताया ऐसा नहीं है आरक्षक अवतार सिंह की शादी के लिए रिश्ते आ रहे थे।उसने यह कायराना कदम क्यों उठाया उसका खुलासा नहीं हुआ है।
