एमएलटी वेयरहाउस में डेढ़ करोड़ का मूंग-उड़द घोटाला उजागर

जबलपुर: जिले में समाप्त हो चुकी उड़द और मूंग की खरीदी में एमएलटी वेयरहाउस के बसेड़ी समिति केंद्र पर लगभग डेढ़ करोड़ का घोटाला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार यहां 1600 क्विंटल मूंग और 300 क्विंटल उड़द की फर्जी एंट्री पोर्टल पर की गई, जबकि वास्तविकता में 3000 से 3500 क्विंटल का घोटाला होने की आशंका है।

जांच में पता चला कि स्टॉक की पूर्ति वास्तविक किसानों के अनएंट्री माल से की जा रही है, जिससे भुगतान में सैकड़ों किसानों को समस्या हो सकती है। पूर्व में भी यहां जांच में खड़ी उड़द में मिट्टी-कचरे की बोरियां और उड़द दाल मिलने के साथ सर्वेयर से मारपीट हुई थी।

Next Post

मामूली विवाद में पिता-पुत्री पर जानलेवा हमला

Sun Aug 10 , 2025
इछावर. आगे चल रही बाइक के चालक से साईड मांगना पिता- पुत्री को इतना भारी पड़ गया कि आरोपियों ने दोनों के साथ बेदर्दी से मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के बताए अनुसारपीडि़त […]

You May Like