जबलपुर: जिले में समाप्त हो चुकी उड़द और मूंग की खरीदी में एमएलटी वेयरहाउस के बसेड़ी समिति केंद्र पर लगभग डेढ़ करोड़ का घोटाला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार यहां 1600 क्विंटल मूंग और 300 क्विंटल उड़द की फर्जी एंट्री पोर्टल पर की गई, जबकि वास्तविकता में 3000 से 3500 क्विंटल का घोटाला होने की आशंका है।
जांच में पता चला कि स्टॉक की पूर्ति वास्तविक किसानों के अनएंट्री माल से की जा रही है, जिससे भुगतान में सैकड़ों किसानों को समस्या हो सकती है। पूर्व में भी यहां जांच में खड़ी उड़द में मिट्टी-कचरे की बोरियां और उड़द दाल मिलने के साथ सर्वेयर से मारपीट हुई थी।
