इंदौर. हिरानगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के दर्ज प्रकरण को लेकर शुक्रवार को शहर में किन्नर समुदाय का आक्रोश फूट पड़ा. बड़ी संख्या में किन्नर गांधी हाल से रीगल चौराहे तक मोमबत्तियां लेकर मौन मार्च में शामिल हुए और “दुष्कर्मियों को फांसी दो” के नारे लगाए.
सभी किन्नर सफेद साड़ी में एकजुट होकर निकले और रीगल चौराहे पर बैनर में आग लगाकर अनूठे तरीके से विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि समाज में ऐसा अपराध दोबारा न हो. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि राजा हाशमी, उसके भाई समीर और सपना हाजी सहित सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जो लोग किसी की अस्मिता से खिलवाड़ करते हैं, उनके लिए समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. मामला हिरानगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने राजा हाशमी और समीर हाशमी के खिलाफ दुष्कर्म व धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है. जांच में सपना हाजी का नाम भी सामने आया है, जिसके डेरे पर अवैध गतिविधियों की शिकायतें भी मिली हैं. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि सपना हाजी के डेरे पर अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. किन्नर समुदाय की प्रतिनिधियों गोल्डन बाई और नेहा तवर ने कहा कि यदि आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो किन्नर समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा. प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा. पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन समुदाय ने चेतावनी दी कि यदि न्याय में देरी हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
