भोपाल, 31 जनवरी (वार्ता) भोपाल के टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र में अड़ीबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ और चाकूबाजी के मामलों के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रोें के अनुसार टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के दौरान अड़ीबाजी, मारपीट, चाकूबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ की तीन शिकायतें दर्ज की गयीं। पुलिस ने इन मामलों की जांच के दौरान आर्यन पंथी, अर्जुन सिंह, अभिषेक, लक्की, अमन सिंह, नितिन साहू और नीरज साहू नाम के आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दो मोटरसाइकल, एक धारदार हथियार और अन्य सामग्री जप्त की गयी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
