नयी दिल्ली (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव के बावजूद शहरवासियों ने आज रक्षाबंधन के त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया।
राजधानी के अधिकांश इलाकों में बारिश से सड़कें जलमग्न रहने के कारण लोगों ने दिल्ली मेट्रो का विकल्प चुना।
भारतीय सेना के दिल्ली क्षेत्र ने एक्स पर एक पोस्ट में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ मनाए गए इस त्यौहार के बारे में जानकारी दी।
पोस्ट में लिखा गया कि भाईचारे की भावना को सलाम करते हुए और सुरक्षा, विश्वास और राष्ट्रीय एकता के पवित्र बंधन की पुष्टि करते हुए दिल्ली क्षेत्र के सभी रैंकों ने स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। डीएवीसेंटेनरीपब्लिकस्कूल , ग्रीनवेमॉडर्नस्कूल और ग्रीनफील्डस्कूल सहित विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सैनिकों को राखी बाँधी – राष्ट्र के रक्षकों के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और एकजुटता की एक भावुक अभिव्यक्ति।
भारतीय वायु सेना ने भी एनसीआर में मनाए गए समारोहों के बारे में एक्स पर ट्वीट किया। वायु सेना ने अपनी पोस्ट में लिखा ”दिल्ली एनसीआर के स्कूलों के युवा छात्रों ने नई दिल्ली स्थित वायु सेना स्टेशन पर रक्षाबंधन मनाया, वायु योद्धाओं को राखी बाँधी और राष्ट्र के रक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह समारोह में शामिल हुए और बच्चों के साथ गर्मजोशी से बातचीत की। इस कार्यक्रम ने सशस्त्र बलों और युवा पीढ़ी के बीच के बंधन को मजबूत किया।”
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी ने भी स्कूली बच्चों के साथ इस उत्सव के बारे में पोस्ट किया और बताया कि उन्होंने अपनी सुरक्षा और कल्याण के लिए अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हुए यह त्योहार मनाया।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को राखी बाँधकर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने का एक रचनात्मक तरीका अपनाया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में महिला पुलिस अधिकारी उल्लंघन करने वालों को राखी बाँधती और बदले में उनसे ऐसा दोबारा न करने का वचन मांगती नज़र आईं।
